पूर्वजों के आशीर्वाद एवं संकल्पों की बदौलत, सभी के प्रयासों एकं सहयोग (तन, मन, धन ) की भावना के अनुरूप माँ कुलदेवी मोढ़ेश्वरी प्रतिमा (मूर्ति ) की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 28 जनवरी 2024 को मंदसौर में किया गया।
मोढ़ेरा में स्थित मातंगी देवी, जिसे ब्राह्मणों की कुलदेवी माना जाता है, गुजरात राज्य के भारूच जिले में स्थित है। यह मंदिर गांधीनगर से लगभग 95 किलोमीटर दूर स्थित है। मातंगी देवी मंदिर गुजरात एवं देशभर में श्रद्धालुओं के बीच काफी प्रसिद्ध है। मातंगी देवी मंदिर का इतिहास बहुत प्राचीन है और ऐसी मान्यता है कि यह मंदिर महाभारत काल से पहले से मौजूद है। मातंगी देवी को वांछित फल प्रदान करने वाली देवी माना जाता है।
मातंगी माता की स्थापना गुजरात के अतिरिक्त झाबुआ, उदयपुर, तथा मंदसौर में है |
मातंगी देवी मंदिर में हर साल धार्मिक आयोजन भी होते हैं, मातंगी देवी की कृपा और आशीर्वाद सभी पर बनी रहें।