**धाम को सुशोभित करने की पहल**
मोड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला के अध्यक्ष श्री संजीव जी त्रिवेदी जी की अगुवाई में कार्यकारिणी सदस्यों ने मातंगी धाम को और अधिक भव्य बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने पहले से मौजूद झूमरों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई, ताकि धाम में उत्सवों और धार्मिक समारोहों के दौरान वातावरण और भी अधिक उज्ज्वल और उत्सवपूर्ण बन सके।यह माँ मातंगी की कृपा का ही परिणाम हैं कि धर्मशाला में नित्य नई योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा हैं। माता रानी की कृपा के फलस्वरूप अब मातंगी धाम में 3 झूमर लग गए हैं। मोड़ ब्राह्मण समाज की कार्यकारिणी के सचिव श्री मनीष जी तिवारी ने WhatsApp ग्रूप पर इसकी जानकारी दी।