🙏जय मोढ़ेश्वरी🙏 माँ मोढ़ेश्वरी की प्राण-प्रतिष्ठा जब से मंदसौर स्थित मातंगी धाम (मोढ़ धर्मशाला) में हुई है तब से नित्य माताजी के शृंगार से नए रूपो में माताजी के दर्शनों का लाभ सभी श्रद्धालुओं को प्राप्त हो रहा है, माताजी की भव्यता इस वेब साईट और यू ट्यूब के माध्यम से सारे भारत और विश्व में फैलती जा रही है ।
समाज ने नवाचार के रूप में परशुराम जयंती 2024 के कार्यक्रम में अपनी सहभागिता तन,मन और धन से देने हेतु प्रतिबद्धता दर्शाई है जो कि स्वागत और सराहनीय योग्य है ।
माँ मोढ़ेश्वरी के भक्तों का उत्साह और समर्पण परशुराम जयंती 2024 को एक अविस्मरणीय और आध्यात्मिक रूप से उत्थान करने वाला त्योहार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
समाज के इस उल्लेखनीय प्रयास के लिए इसकी सराहना की जानी चाहिए और भक्तों से इसमें पूरे दिल से भाग लेने का आग्रह किया जाता है।
माँ मोढ़ेश्वरी की कृपा सभी पर बनी रहे।
**जय माँ मोढ़ेश्वरी**
रजनीकांत शुक्ला