*नवाचार करवाती* *मां मोढ़ेश्वरी* भगवान विष्णु के छटे अवतार भगवान परशुराम जन्म उत्सव जो 10 मई को संजय गांधी उद्यान में एक पर्व की तरह आयोजित होने वाला है । दिव्यता ,नवीनता और भव्यता से इस दशपुर नगर में कई दशकों से संचालित होता आ रहा इस अनूठे वर्ष 2024 भी होगा ।
मोढ़ समाज अन्य हेतु बना मिसाल
अवसर महत्वपूर्ण और प्रेरक है। अपने आराध्य भगवान परशुराम जी आरती से प्रारंभ होता आयोजन एक दिन पूर्व 9 मई को वाहन रैली , 10 मई यज्ञ ,महा आरती, संध्या में चल समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम संग भोजन प्रसादी का आनंद, तिलक लगाकर और अति महत्वपूर्ण शंकराचार्य 1008 ज्ञानानंद जी तीर्थ भानपुरा पीठ की अमृत वाणी का लाभामृत लेने का सुनहरा अवसर जो जीवन को कृतार्थ करेगा।
ऐसे में मोढ़ ब्राह्मण समाज ने नवाचार कर माता मोढ़ेश्वरी के अपार स्नेह की वर्षा से सिंचित यह परिवार यह कुनबा निश्चित रूप से संगठित हो कर समन्वित हो कर पूरे समाज को एक सूत्र में जोड़कर सभी की इस भव्य आयोजन में सहभागिता हो , उपस्थिति का नया आयाम स्थापित कर अन्य हेतु प्रेरणा का कार्य कर मिसाल कायम करने में सफल होता दिख रहा।
15001 रूपए का अंशदान
आज 6 मई को अध्यक्ष संजीव जी त्रिवेदी,उपाध्यक्ष राजेंद्र जी मोड़ और सचिव मनीष जी तिवारी,रजनीकांत जी शुक्ला,पंडित नरेंद्र कुमार त्रिवेदी,नीलेश व्यास ,प्रमोद भट्ट ने उपस्थित रहकर पारिवारिक समाज के सदस्य और बंधु एकत्रित हुवे और अंशदान 15001 रुपए का अंशदान प्रदान किया ।
भगवान परशुराम जन्म उत्सव जो पर्व की तरह मनाया जायेगा और चल समारोह में परशुराम द्वार रामटेकरी पर समाज जन मातृ शक्ति और बच्चों की भागीदारी संग जीवंत और जीवट उपस्थिति के साथ चल समारोह का भव्य स्वागत कर साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी सहभागिता की जाएगी।
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज से सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष दिलीप जी शर्मा,चेतन जी जोशी ,महेश जी त्रिवेदी,मोहन लाल जी,रवींद्र जी पांडे और क्षितिज जी पुरोहित एवं पंडित जी उपस्थित रहे और इस नवाचार को सराहा।
मंदसौर करेगा वोट
मतदान की शपथ जागरूकता अभियान *मंदसौर करेगा वोट* के अंतर्गत मातृ शक्ति भी अपनी बात चल समारोह के बीच साझा कर चौराहों पर सभी को शपथ दिलवा कर ,प्रेरित करेगी। यह कदम सामाजिक रूप से एकता ,समन्वय और समर्पण को प्रदर्शित करता है, जो सराहनीय और प्रेरक है।
युवाओं से आग्रह
भगवान परशुराम जन्म उत्सव जो वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की अक्षय तृतीया को होता है, धर्म की सहायता करने में माता रेणुका और जमदग्नि ऋषि संतान जो आवेशावतार हैं ।जो ब्रह्मचारी हैं, साथ ही जो चिरंजीवी हैं।
हमारी पारिवारिक अपील
लेखक
पंडित नरेंद्र कुमार रमेश चंद्र जी त्रिवेदी, सीतामऊ, मेडी प्वॉइंट ,मालवा मेडिकल के संचालक ,अध्यक्ष जन भागीदारी समिति लता मंगेशकर शासकीय संगीत, महाविद्यालय और अंचल की कई सामाजिक ,साहित्यिक संस्था से जुड़े हैं एवं विगत 10 वर्षों से यहीं निवास कर रहे हैं ।
मां की कृपा से द्वार खुलते हैं सांस्कृतिक आयोजन संयोजक पंडित नरेंद्र कुमार त्रिवेदी जो सूत्रधार का कार्य संपादित करेंगे, वह मेडिकल स्टोर संचालक के साथ कुशल प्रस्तोता(एंकर) हैं। सामाजिक कार्यकर्ता,पत्रकार ,मिमिक्री आर्टिस्ट ,अभिनेता ,कवि गायक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। शिक्षा आपने डी फार्म,बी फार्मा , एम फार्मा के साथ बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन भी किया है। नगर पालिका गौरव दिवस कार्यक्रम,ओपन माइक साहित्यिक गोष्ठियों का आयोजन, संगीत समारोह, पशुपति मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम , कालिदास समारोह आयोजन लगातार तीन बार कर हैट्रिक कर चुके है। नई प्रतिभा को अवसर देना आपका मूल ध्येय है।