मोड़ ब्राह्मण समाज मंदसौर का होली मिलन समारोह

मोड़ चतुर्वेदी ब्राह्मण समाज का होली मिलन(गोठ) रविवार को अपने समाज की धर्मशाला मातंगी धाम में सानन्द सम्पन्न हुआ जिसमे मंदसौर के समस्त समाजजनों ने सपर

मोड़ चतुर्वेदी ब्राह्मण समाज का होली मिलन(गोठ) रविवार को  अपने समाज की धर्मशाला मातंगी धाम में सानन्द सम्पन्न हुआ जिसमे मंदसौर के समस्त समाजजनों ने सपरिवार भाग लिया।

मोड़ ब्राह्मण समाज मंदसौर का होली मिलन समारोह
मोड़ ब्राह्मण समाज मंदसौर का होली मिलन समारोह

दिनांक 7/04/2024 को मोड़ ब्राह्मण समाज मंदसौर का होली मिलन समारोह, मातंगी धाम, मोड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला, अभिनंदन नगर मंदसौर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप जी भट्ट उपस्थित हुए । उनके साथ समाज के वर्तमान अध्यक्ष संजीव जी त्रिवेदी, मुख्य संरक्षक के रूप में सुदर्शन जी उपाध्याय तथा मातृशक्ति के रूप में संरक्षक मंडल से श्रीमती यशोदा देवी त्रिवेदी ने मंच साझा किया तथा मातंगी माता स्थापना का आय - व्यय का  ब्यूरो रविंद्र जी दवे साहब ने दिया। 

संजीव जी त्रिवेदी, प्रदीप जी भट्ट, सुदर्शन जी उपाध्याय एवं यशोदा देवी त्रिवेदी
संजीव जी त्रिवेदी, प्रदीप जी भट्ट, सुदर्शन जी उपाध्याय एवं यशोदा देवी त्रिवेदी 

सम्मान समारोह

अतिथि उद्बोधन, मुख्य संरक्षक महोदय के उद्बोधन व अध्यक्ष के उद्बोधन के साथ इस वर्ष सेवानिवृत हुए महानुभावों का मंच से स्वागत किया गया।  
सेवानिवृत हुए महानुभाव

पुरस्कार वितरण


इस वर्ष  प्रावीण्य सूची में आए विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र/ शील्ड के साथ रामेश्वर जी दवे परिवार की ओर से ₹500 प्रति विद्यार्थी को दिए गए, जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किया तथा समाज के प्रतिभावान बच्चों को भी सम्मानित किया गया। 
पुरस्कार वितरण









मातृशक्ति द्वारा  प्रस्तुत कार्यक्रम

मातृशक्ति द्वारा नारी शक्ति से संबंधित एक कार्यक्रम को प्रस्तुत किया तथा नारी शक्ति के महत्त्व को दर्शाया गया ।  
महिला कार्यकारिणी सदस्य
महिला कार्यकारिणी सदस्य

महिला कार्यकारिणी सदस्य
महिला कार्यकारिणी सदस्य

वेबसाइट विमोचन

समाज के ही रोहन जी मोड़ ने समाज की वेबसाइट बनाकर उसका विमोचन करवाया तथा उसके बारे में जानकारी दी। 
रोहन जी मोड़
रोहन जी मोड़

संचालन

कार्यक्रम में संरक्षक मंडल , वर्तमान कार्यकारिणी तथा समाज के सम्माननीय सदस्य उपस्थित थे। 
कार्यक्रम का संचालन मनीष जी तिवारी ने किया।  
मनीष जी तिवारी

आभार

आभार प्रदर्शन राजेंद्र जी मोड़ साहब ने किया।
राजेंद्र जी मोड़
राजेंद्र जी मोड़

तस्वीर संग्रहण 

कार्यकारिणी के सदस्य श्री निलेश जी व्यास ने सभी तस्वीरों को संगृहीत किया।
निलेश जी व्यास
निलेश जी व्यास 

सांसद जी की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में वर्तमान सांसद श्री सुधीर जी गुप्ता  ने भी पधारकर माँ मोढ़ेश्वरी की पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया।
सांसद श्री सुधीर जी गुप्ता
सांसद श्री सुधीर जी गुप्ता

सांसद श्री सुधीर जी गुप्ता
सांसद श्री सुधीर जी गुप्ता

माँ मातंगी श्रृंगार

माँ मातंगी
माँ मातंगी


1 comment

  1. सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं !!!